दिल्‍ली में आज सुबह 5 बजे से लॉकडाउन हुआ खत्म, सभी दुकानें, मॉल्स, वीकली मार्केट और रेस्टोरेंट्स खुले; लेकिन यहां रहेगी पाबंदी

By: Pinki Mon, 14 June 2021 11:28:27

दिल्‍ली में आज सुबह 5 बजे से लॉकडाउन हुआ खत्म, सभी दुकानें, मॉल्स, वीकली मार्केट और रेस्टोरेंट्स खुले; लेकिन यहां रहेगी पाबंदी

दिल्‍ली में आज सुबह 5 बजे से लॉकडाउन खत्म हो गया है। इसके साथ दिल्‍ली में बाजार, मॉल और मार्केट कॉम्प्लेक्स में सारी दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक खुलेंगी। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अब कोरोना की स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में है। एक तरफ अर्थव्यवस्था को पटरी लाना है, तो दूसरी तरफ कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियां रखनी हैं। इसके साथ उन्‍होंने कहा कि मैं बहुत सारे लोगों को जानता हूं, जिनके लिए अब जिंदगी मुश्किल होती जा रही है। लॉकडाउन की वजह से उनके पास कमाई का कोई साधन नहीं बचा है। इसलिए हमने धीरे-धीरे सभी गतिविधियों को एक-एक कर खोलने का फैसला किया है। हालांकि दिल्‍ली में अभी भी कुछ गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी।

यहां मिली रियायतें

- आज से 50% बैठने की क्षमता के साथ रेस्टोरेंट्स खोलने की अनुमति है।

- 50% क्षमता के साथ निजी दफ्तर भी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खोले जा सकेंगे।

- बाजार, मॉल और मार्केट कॉम्प्लेक्स में ऑड-ईवन का फॉर्मूला खत्‍म करते हुए अब सारी दुकानों को सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक खोलने का आदेश दिया गया है।

- साप्ताहिक बाजार को मिली अनुमति, लेकिन एक दिन में एक जोन में एक ही साप्ताहिक बाजार ही खुलेगा।

- सरकारी दफ्तर 100% ग्रुप वन के अफसरों और 50% अन्‍य कर्मचारियों के साथ खुल सकेंगे।

- शादियां 20 लोगों के साथ घर या कोर्ट में ही हो सकती हैं।

- धार्मिक स्थल आज से खुले हैं, लेकिन श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति नहीं है।

- दिल्‍ली मेट्रो अपनी 50% क्षमता के साथ चलती रहेगी।

- आज से ऑटो-कैब में अधिकतम 2 यात्री बैठ सकेंगे।

यहां रहेंगी पाबंदिया

- सभी स्‍कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्‍थान बंद रहेंगे।

- किसी तरह के सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों की अनुमति नहीं होगी।

- इसके अलावा स्विमिंग पूल, स्टेडियम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बैंक्वेट हॉल और ऑडिटोरियम पूरी तरह बंद रहेंगे।

- सिनेमा हॉल, एंटरटेनमेंट पार्क, थियेटर, सैलून, स्पा और जिम के साथ पब्लिक पार्क और गार्डन भी पूरी तरह से बंद रहेंगे।

दिल्ली में बीते दिन 255 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। 376 लोग ठीक हुए और 23 की मौत हो गई। अब तक 14.31 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 14.02 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 24,823 मरीजों की मौत हो चुकी है। यहां 3,466 मरीजों का इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़े :

# बिहार: मस्तिष्क तक पहुंचा ब्‍लैक फंगस, तीन घंटे चली सर्जरी के बाद निकाला गया क्रिकेट बॉल से भी बड़ा फंगस

# नई चिंता! कोरोना का डेल्टा वेरिएंट हुआ और संक्रामक, एंटीबॉडी कॉकटेल को भी कर सकता है बेअसर

# देश के लगभग 80% हिस्से में पहुंचा मानसून, अगले 48 घंटे में पूरे उत्तर भारत में होगी बारिश

# ब्लैक टी : पीएं और देखें एक से बढ़कर एक फायदा, इन अंगों को देती राहत और बढ़ाती ताकत

# पढ़ाई से तय होती है करियर की दिशा... Study Skills में सुधार के लिए इन टिप्स को अपनाएं

# सनी लियोनी के टॉपलेस फोटोशूट ने 'बढ़ाई गर्मी', तस्वीर शेयर करते ही इंटरनेट पर हुई वायरल

# प्रैक्टिकल में मदद का झासा देकर B.Ed. स्टूडेंट का रेप करने वाला लेक्चरर गिरफ्तार, वीडियो बना कर रहा था ब्लैकमेल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com